शुक्रवार, 6 नवंबर 2009

‘सरोकारों से जुड़कर करें विकास’


बिलासपुर प्रेस क्लब ने 24 अक्टूबर को दीवाली मिलन समारोह मनाया। समारोह के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने इस मौके पर पत्रकारिता के साथ सामाजिक कार्यों में प्रेस क्लब की गतिविधियों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि बिलासपुर में छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट की स्थापना और रेलवे जोन की स्थापना के समय किए गए आंदोलनों को पत्रकारों ने अपनी लेखनी से धार दी थी और राज्य के विकास के सहभागी बने। कार्यक्रम अध्यक्ष नेता प्रतिपक्ष रविंद्र चौबे ने कहा कि विधायिका, कार्यपालिका और न्यायपालिका सहित लोकतंत्र के तीनों स्तंभों पर विश्वास का संकट है। ऐसे में चौथे स्तंभ की जिम्मेदारी बढ़ गई है। विशिष्ट अतिथि स्वास्थ्य मंत्री अमर अग्रवाल, खाद्य मंत्री पुन्नूलाल मोहले, विधायक बद्रीधर दीवान, विधायक राजू क्षत्रिय ने भी मीडिया को कलम की धार बरकरार रखने के लिए जागरूक रहने को कहा। विशिष्ट अतिथि हरिभूमि, रायपुर के प्रबंध संपादक हिमांशु द्विवेदी ने कहा कि सार्थक पत्रकारिता वही है, जो समाज के सरोकारों से जुड़कर की जाती है। नवभारत, रायपुर के संपादक श्याम वेताल ने कहा कि पत्रकार अपने दायित्वों के साथ समाज की जिम्मेदारी भी निभाएं। दैनिक भास्कर, बिलासपुर के संपादक तरूण रावल ने इस बात की जरूरत पर जोर दिया कि पत्रकार और प्रेस क्लब समाज को रचनात्मक कार्यों की ओर प्रेरित करें। कार्यक्रम के प्रारंभ में बिलासपुर प्रेस क्लब अध्यक्ष शशिकांत कोन्हेर ने संस्था की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन प्रेस क्लब के सचिव सुशील पाठक ने किया और आभार प्रदर्शन उपाध्यक्ष तिलकराज सलूजा ने किया। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ी राजभाषा आयोग के अध्यक्ष पं. श्यामलाल चतुर्वेदी, नथमल शर्मा, आलोक प्रकाश पुतुल, रूद्र अवस्थी, बसंत गुप्ता, डॉ. सुनील गुप्ता समेत बड़ी संख्या में पत्रकार और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें